Ichr Name
AZADI
National Emblem

सेवाएँ

सेवाओं का उपयोग करने वाले छात्रों/शोधार्थियों को अपना मूल और वैध फोटो पहचान पत्र-पासपोर्ट (विदेशी छात्रों हेतु) और विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र (भारतीय छात्रों हेतु) सरलता से सेवाएँ प्राप्त करने के लिए लाना होगा। फोटोकापी (रंगीन या श्वेत-श्याम) पुस्तकालयाध्यक्ष/प्रभारी की अनुमति से कॉपीराईट एक्ट के प्रावधानों के तहत भुगतान के आधार पर (जिसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी) करवाई जा सकती है।

उपनिदेशक (प्रलेखन) की अनुमति से कॉपीराईट एक्ट के प्रावधानों/लगाए गए प्रतिबंधों के अन्तर्गत भुगतान (जिसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी) के आधार पर छात्र माईक्रोफिल्म/माईक्रोफिच की प्रिन्ट प्रतियाँ ले सकते हैं। छात्रों/शोधकर्ताओं की सुविधा के लिए माईक्रोफिल्म/माईक्रोफिच पाठक उपलबध हैं। यदि संभव हुआ हो अन्य पुस्तकालयों से सामग्री ऋण पर ली जा सकती है। पुस्तकालय से सूचना व अन्य डाटाबेस पाने के लिए छात्रों को कम्प्यूटर टर्मिनल प्रयोग करने की आज्ञा है। छात्र अपना लैपटॉप भी ला सकते हैं।

वेब ओपेक ऑनलाईन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग

भा.इ.अ.परिषद् का पुस्तकालय परिषद् का ज्ञान केन्द्र है और इसे संस्था की विभिन्न इकाईयों के शोध उद्देश्यों में सहायता करने के लिए तैयार किया है तथा यह भारत व विदेशों के छात्रों और शोधकर्ताओं की सहायता करने के लिए एक राष्ट्रीय सुविधा के रूप में कार्य करता है।

इस विलक्षण पुस्तकालय में प्राचीन इतिहास, मध्ययुगीन इतिहास, आधुनिक इतिहास, पुरातत्व, मानवविज्ञान, दर्शन और धर्म से संबंधित पुस्तकों का संग्रह है। हमारा उद्देश्य शोध गतिविधियों और शिक्षण अधिगम के समर्थन स्वरूप पुस्तकालय को संगठित व अद्यतन करना है। ओपेक ऑनलाईन पब्लिक एक्सेस कैटलॉग पुस्तकालय पूर्णतः स्वचालित है और वेब ओपेक टर्मिनल के माध्यम से अपने स्रोतों तक पहुँचने में पाठकों की मदद करता है इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार वैज्ञानिक रूप से संगठित किया गया है। परिषद् के ऑनलाईन कैटलॉग में 75000 से अधिक संदर्भ रिकार्ड हैं तथा दैनिक आधार पर इसमें और रिकार्ड जोड़े जा रहे है। संग्रह में एनसायक्लोपीडिया, विवरणिकाएँ, रिपोर्टें, शोध प्रबंध आदि है। कैटलॉग में पुस्तकों, पत्रिकाओं, शोधग्रंथ, माईक्रोफिल्म/माईक्रोफिच कार्यवाहियों और हमारे संग्रह में उपलब्ध 40000 लेखों से संबंधित सूचनाएँ हैं जिन्हें ओपेक के आर्टिकल इन्डेक्सिंग माड्यूल द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। ओपेक खोज में लेखक, शीर्षक विषय, तिथि या प्रारूप द्वारा खोजा जा सकता है। शोधार्थी/छात्र इस संबंध में परिषद् के पुस्तकालय के स्टाफ या पुस्तकालय संदर्भ डेस्क से दूरभाष पर 011-23384829 पर या ई मेल (dd.lib@ichr.ac.in) पर सम्पर्क कर सकते है।

कार्य घंटे

पुस्तकालय अपने सदस्यों के लिए एक सप्ताह में छः दिन (सोमवार से शनिवार) राजपत्रित अवकाश छोड़कर प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक खुला है। शनिवार को पुस्तकालय का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक है।

सेवाएँ

सेवाओं का उपयोग करने वाले छात्रों/शोधार्थियों को अपना मूल और वैध फोटो पहचान पत्र-पासपोर्ट (विदेशी छात्रों हेतु) और विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र (भारतीय छात्रों हेतु) सरलता से सेवाएँ प्राप्त करने के लिए लाना होगा। फोटोकापी (रंगीन या श्वेत-श्याम) पुस्तकालयाध्यक्ष/प्रभारी की अनुमति से कॉपीराईट एक्ट के प्रावधानों के तहत भुगतान के आधार पर (जिसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी) करवाई जा सकती है। उपनिदेशक (प्रलेखन) की अनुमति से कॉपीराईट एक्ट के प्रावधानों/लगाए गए प्रतिबंधों के अन्तर्गत भुगतान (जिसकी सूचना समय-समय पर दी जाएगी) के आधार पर छात्र माईक्रोफिल्म/माईक्रोफिच की प्रिन्ट प्रतियाँ ले सकते हैं। छात्रों/शोधकर्ताओं की सुविधा के लिए माईक्रोफिल्म/माईक्रोफिच पाठक उपलबध हैं। यदि संभव हुआ हो अन्य पुस्तकालयों से सामग्री ऋण पर ली जा सकती है। पुस्तकालय से सूचना व अन्य डाटाबेस पाने के लिए छात्रों को कम्प्यूटर टर्मिनल प्रयोग करने की आज्ञा है। छात्र अपना लैपटॉप भी ला सकते हैं।

सामग्री की सुरक्षा

शोधकर्ताओं/छात्रों को परामर्श हेतु उपलब्ध करवाई गई सामग्री को क्षति पहुँचाना वर्जित है उन्हें सामग्री पर निशान नहीं लगाना चाहिए, न ही इसे कहीं से मोड़ना चाहिए। किसी भी समय यदि पाया गया कि छात्र/शोधकर्ता द्वारा सामग्री को नुकसान पहुँचाया गया है तो पुस्तकालय प्रयोग हेतु उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी और हुए नुकसान की भरपाई भी उन्हें ही करनी होगी।

व्यक्तिगत सामान

लेखन सामग्री और लैपटॉप के अलावा पुस्तकालय में कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं है। अन्य सामान को पुस्तकालय के रिसेप्शन में रखवाया/जमा करवाया जाएगा। डॉ.ज्योतसना अरोड़ा उपनिदेशक (पुस्तकालय) भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद् 35 फिरोजशाह रोड नई दिल्ली-110001 दूरभाष : 011-23384829 ई-मेल : dd.lib@ichr.ac.in

Top