डेलनेट : डेवलपिंग लाइब्रेरी नेटवर्क (डेलनेट) ‘दक्षिण एशिया’ में एक मुख्य संसाधन साझा करने वाला नेटवर्क है जिसका प्रसार भारत के 900 पुस्तकालयों ओर 6 अन्य देशों में है और इसके माध्यम से पुस्तकों, पत्रिकाओं, लेखों और अन्य दस्तावेजों के पचास लाख रिकार्डों तक अभिगम्यता प्राप्त होती है। डेलनेट भारत में और भारत के बाहर सदस्य पुस्तकालयों को ‘पुस्तक’ और दस्तावेज वितरण सेवाओं हेतु ‘अन्तर्पुस्तकालय ऋण’ सुविधा प्रदान करता है।
जे-स्टोर :
भा.इ.अ. परिषद् पुस्तकालय द्वारा जे स्टोर को सबक्राईब किया गया है। यह 1400 से अधिक ऑनलाईन पत्रिकाओं का इलेक्ट्रनिक स्रोत है जो 13 शैक्षणिक माध्यमों में प्रसारित है इसमें पत्रिका के पहले अंक से लेकर अभी तक की पूरी विषय सामग्री है इसके द्वारा शोधार्थी, शोधकर्ता और छात्र एक विश्वसनीय डिजिटल ग्रन्थागार में सामग्री का सृजन कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट म्यूज
प्रोजेक्ट म्यूज मानविकी और सामाजिक विज्ञानों के डिजीटल विषयवस्तु का अग्रणी प्रदाता है। वर्ष 1995 से म्यूज पत्रिका संग्रहों ने पूरे विश्व में स्कूल, शैक्षणिक, सामान्य-जन और विशेष पुस्तकालयों की शोध जरूरतों में बड़ी सहायता प्रदान की है। विश्व के प्रमुख विश्वविद्यालययों की प्रेसों और अध्ययनशील समितियों की विद्धतापूर्ण पत्रिकाओं की पूर्ण विषयवस्तु का विश्वसनीय स्रोत है म्यूज जिसमें 120 प्रकाशक अभी प्रतिभागी हैं। जनवरी 2012 में आरम्भ प्रोजेक्ट म्यूज पर यू.पी.सी.सी.पुस्तक संग्रह श्रेष्ठ गुणवत्ता की छात्रवृत्ति प्रस्तुत करता है जो कि म्यूज के पत्रिका अवयवों के साथ एकीकृत है।